'किसान हिंसा करेंगे, मैं मोदी से पंगा लेने को तैयार..', शांत बैठे किसानों को सत्यपाल मलिक ने फिर भड़काया
'किसान हिंसा करेंगे, मैं मोदी से पंगा लेने को तैयार..', शांत बैठे किसानों को सत्यपाल मलिक ने फिर भड़काया
Share:

शिलॉन्ग: मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से किसानों को हिंसा के लिए भड़काते हुए केंद्र सरकार को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि किसानों की माँगें नहीं मानी गईं तो वो उन्हें मनवाने के लिए हिंसा कर सकते हैं। मलिक ने कहा कि, 'दिल्ली को मेरी हिदायत है कि उनके साथ न भिड़े, वे खतरनाक लोग हैं। किसानों का मुद्दा उठाने की वजह से मुझे अपना राज्यपाल का पद खोने का कोई डर नहीं है। किसान जो चाहते हैं, उसे हासिल कर के रहेंगे।'

सत्यपाल मलिक ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यदि किसानों को लड़ कर उन्हें जो चाहिए वो नहीं मिला, तो फिर वो हिंसा के जरिए ले लेंगे। बता दें कि दिल्ली की सरहदों को घेर तक एक साल तक चले आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने कृषि सुधर की दिशा में आए तीनों कानूनों को वापस ले लिया था। इसके बाद से किसान तो चुप हैं, लेकिन कुछ लोग पता नहीं क्यों उन्हें बार बार भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, इन्ही लोगों में से मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक भी हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों का मुँह बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें अपनी माँगें इस तरह मनवानी है।

साथ ही मलिक ने माँगें न मानने पर दोबारा ‘किसान आंदोलन’ शुरू होने की भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि जब भी वो किसानों के मुद्दे उठाते हैं, तो उन्हें आशंका रहती है कि उनके पास कभी भी दिल्ली से फोन आ सकता है। उनका आशय गवर्नर पद से उन्हें हटाए जाने की आशंका को लेकर था। सत्यपाल मलिक ने अपने दिल्ली में डेढ़ कमरे के मकान में रहने का दावा करते हुए कहा कि वो किसानों के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से पंगा ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, किन्तु किसानों के लिए वो अपना पद छोड़ने को तैयार हैं। 

मलिक ने अपने इस दावे को भी दोहराया कि जब वो पीएम मोदी से मिले थे तो केवल 5 मिनट में ही उनकी उनसे लड़ाई हो गई थी। जोधपुर में मारवाड़ जाट महासभा के एक किताब विमोचन कार्यक्रम में शामिल लेने पहुँचे मलिक ने कहा कि जाट और सिख कुछ नहीं भूलते, आपको उन्हें कुछ देकर भेजना चाहिए था। मलिक ने परोक्ष रूप से इंदिरा गाँधी और जनरल वैद्य की हत्याओं का भी जिक्र किया। इससे पहले भी वो दोनों का नाम लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं। इससे पहले मलिक ने कहा था कि, 'इतने किसानों की जान चली गई, इसके बाद भी कोई शोक संदेश नहीं आया है। हम माँग लेते हैं, तो हमें भिखमंगा समझा जाता हैं। यह सरकार हमारी नहीं है। मोदी गुजरात में थे, तब उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर चिट्‌ठी लिखी थी। अब दिल्ली ने उन्हें (मोदी को) खराब कर दिया। दिल्ली जगह ही ऐसी है। दिल्ली जाने के बाद वह बदल गए हैं।'

भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अखिलेश और आज़म खान का बड़ा फैसला, विधायक पद से देंगे इस्तीफा

'पाकिस्तान जिंदाबाद', क्योंकि सपा प्रत्याशी जीती है.., अगर यूपी में 'अखिलेश' की सरकार बन जाती तो क्या होता ? Video

'जब सपा की सरकार आएगी, योगी की लंगोट की जांच होगी..', UP के सरकारी टीचर अजीत यादव पर गिरी गाज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -