मेगा क्रेडिट कैंपेन की सफल शुरुआत

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कर तहत छोटी और सूक्ष्म इकाइयों को कर्ज मुहैया किये जाने की बात सामने आई है. साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि इसके तहत कारोबारियों को लोन मुहैयाँ करवाने के लिए एक मेगा क्रेडिट कैंपेन का आयोजन भी सरकारी बैंकों के द्वारा किया जा रहा है. यह मेगा क्रेडिट कैंपेन 25 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला है. यहाँ छोटे कारोबारियों को लोन उपलब्ध करवाया जाना है. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि कारोबारियों को 10 लाख रूपये तक के लोन दिए जाने के प्रावधान है.

यह भी कहा गया है कि इसके तहत 50 हजार रूपये के 60 प्रतिशत लोन दिए जाने है. इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आयोजित किये गए इस कैंपेन में भी उपस्थित हुए और यहाँ उन्होंने छोटे कारोबारियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी बांटे है. साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि सरकार इस कैंपेन के जरिये दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के कारोबारियों के साथ ही फल विक्रेता और अन्य कई सेक्टर के कारोबारियों पर ध्यान देने वाले है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -