नागरिकता कानून: राहुल-प्रियंका को मेरठ पुलिस ने रोका, उलटे पाँव लौटाया दिल्ली
नागरिकता कानून: राहुल-प्रियंका को मेरठ पुलिस ने रोका, उलटे पाँव लौटाया दिल्ली
Share:

मेरठ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मेरठ सीमा पर पुलिस ने रोक लिया है. दोनों नेता नागरिकता संशोधन अधिनयम के खिलाफ विरोध के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी. 

पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को मेरठ जाने से रोक दिया, जिसके बाद दोनों वापस दिल्ली लौट आए. CAA के खिलाफ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल पर सत्याग्रह किया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी नेताओं सत्याग्रह किया. इन नेताओं के साथ सैकड़ों पार्टी समर्थक भी धरने पर बैठे थे.

नागरिकता अधिनियम के विरोध उत्तर प्रदेश के कई जिलों में निरंतर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान मेरठ में शुक्रवार को हुई हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़कर पांच हो गई है. मेरठ में शुक्रवार को हुई हिंसा में 35 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे और उनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इन मामलों में अभी तब 102 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

सोना-चांदी और मोबाइल खरीदना हो सकता है महंगा, GST की दरों में बढ़ोतरी संभव

जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों में आज क्या हुआ बदलाव ?

इस वेटलिफ्टर ने क़तर में इंटरनेशनल कप में जीता कांस्य, रच दिए दो नए रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -