मक्का हादसा : मरने वालो के परिवार को मिलेंगे 2 करोड़ रुपये के साथ हज यात्रा फ्री
मक्का हादसा : मरने वालो के परिवार को मिलेंगे 2 करोड़ रुपये के साथ हज यात्रा फ्री
Share:

मक्का. बीते हफ्ते मक्का में हुए हादसे में मारे गए और गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों की फैमिली को सऊदी अरब के किंग सलमान ने 1.7 करोड़ रुपए और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 88 लाख रुपए देने की घोषण की है. 11 सितंबर को मक्का की अल हरम मस्जिद में क्रेन गिरने से लगभग 111 लोग मारे गए थे, जबकि लगभग 400 लोग इस हादसे में घायल हुए थे. मरने वालों में 11 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. किंग सलमान ने अपनी घोषणा में आगे यह भी कहा है कि सऊदी सरकार क्रेन हादसे में मरने वालों के परिवार में से दो लोगों को अगले साल मेहमान का दर्जा देकर उनके हज का सारा खर्च भी खुद उठाएगी.

आपको बता दें कि जिस क्रेन के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, उसे आतंकी ओसामा बिन लादेन की पारिवारिक कंस्ट्रक्शन कंपनी 'सऊदी बिन लादेन ग्रुप' (एसबीजी) ऑपरेट कर रही थी. सऊदी की शाही कोर्ट ने इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि एसबीजी को ही अल हरम मस्जिद का एरिया 43 लाख स्क्वेयर फीट तक बढ़ाने का काम दिया गया था. इसके लिए मस्जिद के चारों ओर बड़ी-बड़ी क्रेनें को लगता गया था इस प्रोजेक्ट पर सऊदी सरकार लगभग 1.37 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इसका कंस्ट्रक्शन इस प्रकार से किया जा रहा था कि वहां पर एक बार में 22 लाख लोग मौजूद रह सकें. हादसे की जांच कर रही कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने क्रेन लगाने के मानकों का पालन न करते हुए क्रेन को गलत दिशा में लगाया था

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -