मक्का क्रेन हादसा: मक्का गवर्नर ने हादसे में जांच के आदेश दिए

जेद्दा: मक्का की अल हरम मस्जिद में शुक्रवार को हुए क्रेन हादसे में 107 लोगो की मौत हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस  घटना पर यहां मस्जिद का कंस्ट्रक्शन का काम देख रहे बिन लादेन ग्रुप के इंजीनियर ने कहा, ''हादसे की वजह टेक्निकल इश्यू नहीं है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जो कुछ हुआ वो इंसान की क्षमता के बाहर की चीज है। मेरी जानकारी में यह एक्ट ऑफ गॉड (भगवान की मर्जी) है। व मेरा मानना है की यह हादसा किसी इंसान की गलती की वजह से नहीं हुआ।'' जो क्रेन टूटा, उसे बेहद प्रोफेशनल ढंग से इन्स्टॉल किया गया था। मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद-अल-फैजल ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं सऊदी के शासक किंग सलमान ने इस घटना पर कहा की इस दुखद घटना की जाँच की जाएगी. अफसरों का मानना है की यह घटना तेज बारिश और हवा के अत्यधिक तेज होने का कारण घटित हुई है. 

वहीं जब यह घटना घटित हुई उस वक्त कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था की अगर यह क्रेन घंटे भर बाद गिरती तो हजारो लोग इसके शिकार हो जाते. बता दें कि मक्का आने वाले हज यात्री काबा का चक्कर लगाते हैं। इस इलाके के विस्तार के लिए यह क्रेन लगाई गई थी. इस घटना में  250 से ज्यादा लोग घायल हुए है व 6 मलेशियाई लोग अब भी लापता है. तथा बहुत से मृतकों की जान पहचान अभी भी नही हो पाई है. तथा सऊदी के वरिष्ठ अफसरों ने अपने बयान में कहा की इस हादसे से हज यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यात्रा तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक चलेगी, व युद्ध स्तर पर हादसे वाली जगह को ठीक किया जा रहा है.  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -