नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी के सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 22 ड्राइवरों का निलंबन वापस ले लिया है जो की निलबित थे, जिसके बाद पूर्वी दिल्ली के इलाके से भी नगर निगम के कर्मचारियों ने फैला हुआ कूड़ा करकट उठाया.
यहां पर कचरा न उठने से काफी परेशानी खड़ी हो गई थी. तथा इसके साथ ही इन बर्खास्त ड्राइवरों को फिर से काम पर बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने नौकरी से बर्खास्त किये गए कॉन्ट्रेक्टर के तीन कर्मचारियों को भी पुनः बहाल कर दिया है, रात से ही यह कर्मचारी डंपर के द्वारा कचरा उठाने में जुट गए थे. दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में हड़ताल का ख़ास असर नहीं दिख रहा है.