MCD ने बढ़ाया टोल टैक्स
MCD ने बढ़ाया टोल टैक्स
Share:

नई दिल्ली : वेतन नहीं मिलने पर दिल्ली में MCD के कर्मचारियों की हड़ताल के बीच MCD ने टोल टैक्स रेट बढ़ाने का फैसला किया है. दरों में 7 फीसदी से लेकर 66 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढोतरी फंड की कमी के चलते की गई है. ये नई बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी से लागू होंगी. गौरतलब है कि MCD के सभी निगमों के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से 3 दिवसीय हड़ताल पर थे. लेकिन मांगें नहीं माने जाने पर शुक्रवार को कर्मचारियों ने फैसला किया कि वे 1 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं.

कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन ना मिलने पर दिल्ली सरकार और MCD में ठनी हुई हैं. इस मामले में सरकार का कहना है कि उसने MCD को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है, वहीँ दूसरी ओर MCD का कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से जितना पैसा दिया गया है वह पर्याप्त नहीं है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD भंग करके चुनाव कराने की सलाह दे दी.

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'एक संगठन का मैनेजनेंट, जो कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे सकती, उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. MCD को भंग किया जाए और पुनः चुनाव कराए जाएं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -