इस एक आसान से करे शरीर के टोक्सिन बाहर, जाने
इस एक आसान से करे शरीर के टोक्सिन बाहर, जाने
Share:

योग में ऐसे कई आसान है जिनकी सहायता से आप अपनी बॉडी को बेहतर तरीके से केयर कर सकते है शरीर से टॉक्सिन्स यानी ज़हरीने पदार्थ बाहर निकालने का एक आसान तरीका योग का सहज मयूरासन है। लीवर, अग्नाशय और स्प्लीन में इस आसन से नई जान आ जाती है। ये आसन आपकी बाजू से चर्बी भी कम करता है और कॉलर बोन निकालने में आपकी मदद करता है। इस आसन में आगे की तरफ झुका जाता है जिससे कि रक्त का बहाव आपके चेबरे की तरफ होता है। इससे त्वचा में ग्लो आता है। साथ ही, इस आसन को करने से तनाव भी दूर होता है।

सहज मयूरासन करने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखनी होगी जो निम्न है 

सीधे खड़े हो जाएं और दोनों पंजों के बीच थोड़ी दूरी बना लें। अब एक गहरी सांस अंदर लें और कमर के पीछे हांथ बांध लें (दोनों हथेलियों को मिला लें। सांस बाहर छोड़ते हुए अपने हाथों को कमर से दूर ले जाएं वो भी इस तरह से आपके कंधों में तनाव पैदा हो। अब सांस अंदर लेते हुए आगे की ओर झुकें, कमर सीधी रखें और हाथों को कोहनी से मुड़ने न दें। अपने हाथों को अपने शरीर से दूर ले जाते रहें और सिर को ढीला छोड़ दें। इस स्थिति को 10-15 सेकेंड के लिए ऐसा बना रहने दें और इस दौरान गहरी सांस अंदर लें। अब सांस बाहर छोड़ें और धीरे-धीरे शुरूआती स्थिति में आ जाएं।

इस आसान को करने के दौरान इन बातो में सावधानी बरते 

अगर आपको कंधे में चोट लगी है तो ये आसन न करें। गर्भवती महिलाओं को या पीरियड्स होने पर ये आसन नहीं करना चाहिए।

अगर आप बेबी प्लानिंग कर रहे है तो पढ़ ले ये जरुरी टिप्स

रोज गुलकंद खाने के है अनेक फायदे , जाने

स्वास्थय लाभ के लिए ऐसे करे रनिंग, जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -