मायावती का सरकार से सवाल, कहा- सिर्फ दावों से कैसे होगा जनता का कल्याण?
मायावती का सरकार से सवाल, कहा- सिर्फ दावों से कैसे होगा जनता का कल्याण?
Share:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को बगैर नाम लिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मात्र कागजी दावों से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'विकास दर की बडे़-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का अबतक सही भला नहीं हो पाया है बल्कि इनकी दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल कागजी दावों से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है?'.

एक अन्य ट्वीट में भी मायावती ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'लोगों को हसीन सपने दिखाना परन्तु उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है। आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या आदि की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन व लापरवाह रही है।'

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले भी मायावती ने ट्विटर के जरिए ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, उन्होने ट्वीट में लिखा था कि 'देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाँथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है। लेकिन बीजेपी नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और नआगे कोई गारण्टी है।'

सोनिया गाँधी के निर्वाचन क्षेत्र को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

सरकारी दफ्तर में आग लगने से भड़के सीएम योगी, जांच के लिए किया समिति का गठन

चंद्रबाबू नायडू को लगा बड़ा झटका, 18 विधायक BJP के संपर्क में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -