लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने केन्द्र की मोदी सरकार से शनिवार को कहा है कि केंद्र सरकार संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर अपनी जिद छोड़कर अपने फैसले वापस ले। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''अब तो सीएए और एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार के राजग में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अतः बसपा की मांग है कि वे अपनी जिद छोड़कर इन फैसलों को वापस ले।'' उन्होंने प्रदर्शनकारियों से भी अपील है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें।''
मायावती ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था कि देश एवं व्यापक जनहित में केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह नए नागरिकता अधिनियम को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी, रूपए की गिरती कीमत आदि की राष्ट्रीय दिक्कतों को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे।
आपको बता दें कि बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिला था और उसने इस मुद्दे को उठाया था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की थी । साथ ही नागरिकता अधिनियम को वापस लेने की भी मांग की थी।
इस्लामिक सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ पाकिस्तान, सामने आई चौंकाने वाली वजह
अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल से नहीं मिलेंगे विदेश मंत्री जयशंकर, सीनेटर कमला हैरिस ने की निंदा
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निर्भया के दरिंदों की फांसी को लेकर दिया बड़ा बयान