गंगवार के बयान पर मायावती का प्रहार, कहा- माफ़ी मांगे केंद्रीय मंत्री
गंगवार के बयान पर मायावती का प्रहार, कहा- माफ़ी मांगे केंद्रीय मंत्री
Share:

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान की कड़ी आलोचना की है. मायावती ने कहा है कि ऐसे बयान देने के लिए मंत्री गंगवार को माफी मांगनी चाहिए.  मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।'

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने अपने बयान में कहा था कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा था कि देश में योग्य नौजवानों की कमी है. योग्य युवाओं के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है. उन्होंने आगे कहा था कि, 'आजकल अखबारों में रोज़ाना रोजगार की खबरें आ रही है, हम इसी मंत्रालय को देखने का कार्य करते हैं. मैं कह सकता हूं कि देश में रोजगार की कमी नहीं है, रोजगार बहुत है.

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गंगवार के बयान पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि, '5 साल से आपकी सरकार है। आप नौकरियां पैदा नहीं कर पाए। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे, जो नहीं किया गया। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच कर नहीं जा सकते। ये नहीं चलेगा।'

भोपाल के हिंदी विश्वविद्यालय को मिल सकता है विशेष दर्जा, गवर्नर ने दिए संकेत

सीएम फडणवीस ने पुणे में निकाली महाजनादेश यात्रा, कांग्रेस-एनसीपी पर बोला हमला

राजस्थानः मंत्री 'टीकाराम जुली' पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप, ये है पूरा मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -