अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बोलीं मायावती- अश्वेतों की जिन्दगी की भी कीमत है’
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बोलीं मायावती- अश्वेतों की जिन्दगी की भी कीमत है’
Share:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अमेरिका में पुलिस के हाथों एक अश्वेत की मौत के बाद जारी व्यापक आंदोलन को पूरी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश बताया है. मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि 'जार्ज फ्लायड की पुलिस के हांथों मौत के बाद ’अश्वेतों की जिन्दगी की भी कीमत है’ को लेकर अमेरिका में हर जगह व विश्व के बड़े शहरों में भी इसके समर्थन में जो आन्दोलन हो रहा है उसका पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि आदमी के जीवन की कीमत है व इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.'

मायावती ने आगे कहा कि 'और खासकर अपने भारत का अनुपम संविधान तो प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता, सुरक्षा व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने की जबर्दस्त मानवीय गारण्टी देता है जिस पर सरकारों को सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए. अगर ऐसा होता तो करोड़ों प्रवासी श्रमिकों को आज इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'साथ ही, कोराना के बढ़ते मरीजों व मौतों के मद्देनजर केन्द्र व देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल व सद्भावना के बजाय उनके बीच बढ़ता आरोप-प्रत्यारोप तथा राज्यों की आपसी सीमाओं को सील करना अनुचित व कोरोना के विरूद्ध संकल्प को कमजोर करने वाला. केन्द्र का प्रभावी हस्तक्षेप जरूरी है.'

आपको बता दें कि  मिनियापोलिस के एक पुलिस अधिकारी पर फ्लॉयड की मौत के मामले में थर्ड डिग्री देकर हत्या करने का इल्जाम लगा है और उसके साथ तीन अन्य अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है.घटना के समय पास से गुजर रहे शख्स द्वारा बनाए गए वीडियो में पुलिस अधिकारी, डेरेक चॉवीन फ्लॉयड के गले पर अपने घुटने से दबाव बनाता नज़र आ रहा है जबकि वह लगातार कह रहा है कि वह सांस नहीं ले पा रहा है और आखिर में उसने हिलना-डुलना बंद कर दिया. 

लद्दाख में चीनी सेना को लेकर अमेरिका ने दी बड़ी जानकारी, सतर्क हुआ भारत

रिचमंड: हिलटॉप मॉल ​घटना को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैली खबर को बताया गलत

डिजाइनर विर्जिल अबलोह ने अपने दिए गए बयान पर मांगी माफ़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -