गांधी जयंती धूम-धाम से मनाने पर भड़कीं मायावती, कहा- 'धन बचाकर उसे बाढ़ पीड़ितों...'
गांधी जयंती धूम-धाम से मनाने पर भड़कीं मायावती, कहा- 'धन बचाकर उसे बाढ़ पीड़ितों...'
Share:

नई दिल्ली: बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से सामने आने वाली बाढ़ की स्थिति के लिए राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है. इसी के साथ उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की राहत के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. जी दरअसल बीते मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ''भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के, खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत और लाखों परिवारों का जीवन बाढ़ एवं जलभराव की समस्या से काफी बेहाल एवं अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने और राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है. सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा.''

इसी के साथ मायावती ने बाढ़ के कारण किसानों के सामने पैदा हुए संकट का ज़िक्र करते हुए कहा, ''बाढ़ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस पर केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी और बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र और संकटग्रस्त बन जाएगा.''

आगे उन्होंने ट्वीट किया, ''व्यापक जनहित और जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयंती को धूमधाम से मनाने के बजाए सादगी एवं संजीदगी से मनाया जाए.'' मायवती ने यह तक मांग की कि ''गांधी जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल होने वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी धन को बचाकर उसे लाखों अति-जरूरतमन्द बाढ़ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए.''

PM मोदी, सोनिया गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी का ऐलान, गांधी जयंती पर खेल मंत्रालय देशभर में आयोजित करेगा यह कार्यक्रम

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर भेजें अपनों को खास सन्देश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -