मायावती ने की मतपत्र से चुनाव कराने की मांग
मायावती ने की मतपत्र से चुनाव कराने की मांग
Share:

लखनऊ : यूपी में विधान सभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी भाजपा को मिली जबरदस्त जीत पर बसपा प्रमुख ने एक बार फिर संदेह व्यक्त कर केंद्र सरकार से कहा है कि यदि वह ईमानदार है तो ईवीएम के इस्तेमाल को बंद कर मत पत्र से चुनाव कराए.

उल्लेखनीय है कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बीजेपी ईमानदार है तो ईवीएम का इस्तेमाल को बंद कर मतपत्रों से चुनाव कराए. 2019 में लोकसभा के चुनाव होंगे . अगर बीजेपी को विश्वास है कि जनता उनके साथ है, तो वे मतपत्र से चुनाव कराए.उन्होंने दावा किया कि 2019 में मतपत्र से मतदान हुए तो बीजेपी दोबारा सत्ता में नहीं आएगी.

गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के बाद बीएसपी ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है. पार्टी ने पहली बार अपने चुनाव निशान पर राज्य में निकाय चुनाव लड़ा है और मेरठ-अलीगढ़ के मेयर की सीट पर तब कब्जा कर लिया जबकि इस चुनाव में मायावती ने खुद कहीं भी प्रचार नहीं किया. सपा को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया इसके बाद भी वह बीजेपी की जीत को संदेह की नज़र से देख रही हैं.

यह भी देखें

सीएम योगी ने की पीएम से मुलाकात

जीत के जश्न के बाद हुआ हंगामा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -