मई में लगने वाली है त्योहारों की झड़ी, आप भी देखिए कब है कौन-सा त्यौहार
मई में लगने वाली है त्योहारों की झड़ी, आप भी देखिए कब है कौन-सा त्यौहार
Share:

आप सभी को बता दें, कि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मई महीने को साल का पांचवां महीना माना जाता हैं वही मई का महीना बहुत ही विशेष होता हैं. ऐसे में आप सभी को बता दें कि इस महीने में अक्षय तृतीया और रमजान का विशेष पर्व भी पड़ने वाला हैं वही इस माह में भगवान विष्णु और परशुराम की उपासना का महीना कहा जाता हैं. जी हाँ, इसी के साथ इस माह में अक्षय तृतीया और रमजान जैसे कई बड़े और पवित्र पर्व मनाए जाएंगे. वहीं अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई के महीने में कौन कौन से प्रमुख पर्व और त्योहार होने वाले हैं. आइए बताते हैं.


मई के महीने में पर्व और त्यौहार - 

2 मई— प्रदोष व्रत
4 मई—वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या, शनैश्चरी अमावस्या
6 मई— चंद्र दर्शन
7 मई— परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, आखा तीज, मु. रमजान हि. 1440, रोजा शुरू, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
9 मई—शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती
10 मई— स्कन्द षष्ठी
11 मई— श्री गंगा सप्तमी12 मई—श्री शीतला अष्टमी, बगलामुखी जयंती
13 मई— सीता नवमी
15 मई— मोहिनी एकादशी व्रत, वृषभ संक्रांति
16 मई—प्रदोष व्रत
17 मई— श्री नृसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
18 मई—पूर्णिमा उपवास, वैशाख पूर्णिमा, बु​द्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती
19 मई—ज्येष्ठ प्रारंभ, नारद जयंती
21 मई— बड़ा मंगल— हनुमान पूजा— लखनऊ

22 मई— संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
25 मई— रोहिणी के सूर्य
26 मई— कालाष्टमी, भानु सप्तमी
27 मई— श्री शीतलाष्टमी व्रत, त्रिलोचनाष्टमी
28 मई— हनुमान पूजा— लखनऊ
30 मई— अपरा एकादशी व्रत
31 मई— प्रदोष व्रत, वट सावित्री व्रत जमात उल विदा

जल्दी नौकरी पाने के लिए करें यह सरल उपाय

इस वशीकरण उपाय से पति को अपनी उँगलियों पर नचा सकती हैं आप

बुधवार को करें यह उपाय, बन सकते हैं अमीर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -