मैक्स इलाइट लुक 2015 के रैंप पर पहुंची मॉडल्स

tyle="text-align:justify">बीते कई दिनों से मैक्स इलाइट लुक 2015 के लिए अलग अलग शहरों में ऑडिशंस लिए जा रहे थे. अब ऑडिशंस का दौर खत्म हो चुका है. 24 सितंबर, 2015 को नई दिल्ली में "मैक्स इलाइट लुक 2015" का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में कई सारी मॉडल्स ने हिस्सा लिया जो अलग अलग ड्रेस में रैंप पर रॅम्पवॉक करती नज़र आई. मैक्स इलाइट लुक हर साल यह फैशन शो आयोजित करता है और इसके ऑडिशन लिए जाते है जिसमे नए मॉडल्स को मौका दिया जाता है .

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -