पौड़ी गढ़वाल: राम नगरी अयोध्या में जहां भगवान राम लला के लिए भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं, वहीं उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में माता सीता के मंदिर को लेकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. दरअसल, पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित फल्स्वाडी गांव में माता सीता का भव्य मंदिर निर्मित किया जाना है.
सरकार का प्रयास है कि देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर, विदाकुटी देवाल स्थित लक्ष्मण मंदिर और फल्स्वाडी स्थित माता सीता के मंदिर को सीता सर्किट के रूप में विकसित किया जाए. सीता मंदिर निर्माण को लेकर भूमि खरीदने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपये की धनराशि भी आवंटित कर दी है. फल्स्वाडी में ही माता सीता के भव्य मंदिर के लिए भूमि खरीदी जाएगी.
मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार आम जन से भी सहयोग लेगी. इसके लिए एक पदयात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं. पदयात्रा में सभी घरों से एक मुठ्ठी मिट्टी, एक पठाली (पत्थर) और 11 रुपये का सहयोग देने के लिए कहा जाएगा. पौड़ी MLA मुकेश कोली का कहना है कि माता सीता का भव्य मंदिर पांचवें धाम के रूप में पहचाना जाएगा. यह बेहद दिव्य और भव्य होगा.
सोना-चांदी के दामों में फिर लगी आग, जानिए आज की कीमतें
आज ही निपटा लें अपने बैंकिंग से संबंधित कार्य, कल से पांच दिन तक बंद रहेंगे बैंक