स्वामी बोले दो पत्रकारों से होगी पूछताछ
स्वामी बोले दो पत्रकारों से होगी पूछताछ
Share:

नई दिल्ली: सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्विट कर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर और राफेल डील पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा हेलिकाप्टर घोटाले से जुड़े एक पत्रकार से जल्द ही पूछताछ की जाएगी. जबकि राफेल डील मामले में ईडी एक और पत्रकार की तलाश कर रहा है जिसे 5 करोड़ मिले थे|

स्वामी ने ट्विट में बताया अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पेड जर्नलिस्ट से पूछताछ की जाएगी, वहीँ राफेल मामले में उस पत्रकार से जानकारी हासिल करेंगे जिसे  5 करोड़ मिले थे. सूत्रों के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने दोनों मामलों की जांच के आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने 2010-2012 के बीच भारतीय मीडिया कोमैनेज किया गया था. इसमें करोड़ों खर्च हुए थे. अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कम्पनी फिन्मेक्कानिका ने 2013 में भारतीय पत्रकारों के एक समूह को आमंत्रित किया था. इस दौरे की व्यवस्था मिशेल ने ही की थी. अब सीबीआई और ईडी इन पत्रकारों से पूछताछ की योजना बना रहा है|

गौरतलब है कि यूपीए-1 सरकार के समय इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कम्पनी से 12 हेलीकाप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील में मिले 3 हेलीकाप्टर आज भी पालम एयर बेस पर खड़े हैं. इन्हें उपयोग में नहीं लाया गया.3600 करोड़ की डील हुई थी. इसमें टोटल डील का 10 फीसदी हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी. 2010 में इस डील को रद्द कर दिया गया तब तत्कालीन वायु सेना अध्यक्ष एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस बैठक में हेलिकाप्टर की कीमत तय हुई थी उसमें यूपीए सरकार के मंत्री भी मौजूद थे. इस कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे. उधर मनमोहन सरकार का फ्रांस से 126 राफेल खरीदने का मामला सौदा नहीं जमने से अटक गया|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -