नयनज्योति सैकिया बने 'मास्टरशेफ इंडिया' के विजेता, मिले इतने लाख रूपये
नयनज्योति सैकिया बने 'मास्टरशेफ इंडिया' के विजेता, मिले इतने लाख रूपये
Share:

'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7' को विनर मिल गया है। 'मास्टरशेफ इंडिया 7' की ट्रॉफी असम के तिनसुकिया के रहने वाले नयनज्योति सैकिया ने अपने नाम कर ली है। शो के इस सीजन को विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा एवं रणवीर बरार ने जज किया। फिनाले के विशेष दिन शेफ संजीव कपूर भी पहुंचे। तीनों जज एवं संजीव कपूर ने मिलकर विनर के नाम की घोषणा की। टॉप 3 में नयनज्योति के साथ शांता शर्मा एवं सुवर्णा बागुल ने जगह बनाई थी। शांता दूसरे नंबर पर थीं जबकि सुवर्णा तीसरे नंबर पर रहीं।

'मास्टरशेफ इंडिया 7' के विनर बनने के पश्चात् नयनज्योति को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए मिले। वहीं सुवर्णा और शांता को 5-5 लाख रुपए दिए गए। शो में नयनज्योति का पूरा सफर प्रेरित करने वाला रहा। वह असम के एक छोटे से गांव से आते हैं। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के चलते उन्होंने तय कर लिया था कि वो अपना रेस्टोरेंट खोलेंगे। हालांकि उनके पिता उनका सपोर्ट नहीं करते थे। विकास खन्ना स्वयं असम गए थे जहां वो नयनज्योति के पिता से मुलाकात। तत्पश्चात, नयनज्योति को शो में हिस्सा लेने की इजाजत मिली।

बता दें कि कुछ दिनों पहले नयनज्योति की फोटो ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो की पुष्टि भले ही नहीं हुई थी मगर कहा जा रहा था कि उन्होंने शो जीत लिया है। अपने एक इंटरव्यू में नयनज्योति ने अपनी भविष्य की योजनाएं बताईं। उनसे पूछा गया कि वो जीते हुए पैसों का क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भविष्य की योजनाओं के लिए मुझे पैसे रखना चाहिए। मैं अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता हूं जहां मैं दुनियाभर में नॉर्थईस्ट खाने को प्रेजेंट कर सकूं। बहुत से लोगों को नॉर्थईस्ट खाने के बारे में इतना पता नहीं है। 

'पहले कहीं से ज्ञान लेकर आओ...', आखिर क्यों जस्टिन बीबर और हैली बीबर पर भड़की गौहर खान

रुबीना के नए लुक ने गिराई इंटरनेट पर बिजलियाँ, दिल थामकर देंखे ये तस्वीरें

शादी करने जा रहे है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, इस एक्टर ने खोली पोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -