दक्षिण फिल्म अभिनेता थलापति विजय तथा विजय सेतुपति की 'मास्टर' तकरीबन 9 माह की लम्बी प्रतीक्षा के पश्चात् सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी को लेकर ऑडियंस के बीच भारी उत्साह था, जिसकी वजह से 'मास्टर' फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो से ही हाउसफुल जाने लगी है। ट्रेड से सामने आईं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 'मास्टर' का फर्स्ट-डे हाउसफुल है तथा यदि फर्स्ट-शो से रिपोर्ट्स ठीक आती हैं तो वीकेंड तक थलापति विजय की मूवी के टिकिट मिलना कठिन होगा।
Vijay sethupathy - Master class in acting !!
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth)
Fan girl Finished here ???? ! ????????
— Vicki (@Vicki_Master)
जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रशंसकों की भारी मांग पर सिनेमाघर मालिकों ने प्रातः शीघ्र ही पहला शो चला दिया है, जिसकी वजह से ट्विटर पर मूवी को लेकर प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। ट्विटर पर प्रशंसक निरंतर ट्वीट करके 'मास्टर' की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं। 'मास्टर' का फर्स्ट-शो देखने पहुंचे एक फैन ने ट्विटर पर अपने इमोशन साझा करते हुए लिखा है, ‘फिल्म का फर्स्ट पार्ट झक्कास है तो दूसरा भाग एंटरटेनमेंट का बाप है।’
Review 4.25/5
— Anju Tarakian (@AnjuNaik9999)
First Half ????????
Second Half ????????
Master Pure Blockbuster ????????????
My rating for is 5/5
— Vasu A/c RGB Laser Dolby 7.1 (@vasutheatre)
Goosebumps from top to toe !
MUST WATCH MARANAMASS ENTERTAINER !
वहीं दूसरे प्रशंसक ने लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा है, ‘यह विजय सेतुपति की सबसे जबरदस्त मूवीज में से एक है। उन्होंने थलापित विजय के सामने जबरदस्त किरदार निभाएं है। थलापति को सलाम कि उन्होंने विजय सेतुपति की भूमिका को अपने से अधिक तवज्जो दी। इस मूवी में विजय एकदम अलग स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं।’
One of the Best films for in his career..Wt a role for a Villain against ???????????????????????????? And Hats off to Thalapathy for letting him take over the lead in many scenes...It's completely New Vijay for U in
— Prithvi krishna (@prithvikrish)