जब एक मकड़ी निगल गई इस जानवर को, देखते रह गए लोग
जब एक मकड़ी निगल गई इस जानवर को, देखते रह गए लोग
Share:

कई बार छोटे छोटे जीव भी बड़े जानवरों को खा जाते हैं. ये देखकर हम भगी हैरान रह जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. आज हम कुछ ऐसी ही तस्वीरें बताने जा रहे हैं जिसे देखकर भी आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें एक मकड़ी जब 4 पैर वाले जीब को खा गई तो देखकर सभी हैरान रह गए. आइये आपको भी बता दें उसके बारे में. कैमरे पर उस वक्‍त एक बेहद हैरतअंगेज मंजर कैद हो गया जब विशाल हंट्समैन मकड़ी (Huntsman Spider) ने पिग्‍मी पॉस्सम ( Pygmy Possum) को अपना शिकार बनाते हुए उसे खा लिया. 

आपको बता दें कि टांगों की लंबाई के हिसाब से हंट्समैन मकड़ी दुनिया की सबसे मकड़ी है, जबकि पिग्‍मी पॉस्सम चार पैरों वाला जानवर है. जानकारी दे दें, मामला ऑस्‍ट्रेलिया का है, हंट्समैन मकड़ी पिग्‍मी पॉस्‍सम को अपना भोजन बना रही थी उस वक्‍त एक कपल ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. तस्‍वीर लेने वाला कपल तस्‍मानिया द्वीप की सैर पर था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

जस्टिन लैटॉन और उनके पति माउंट फील्‍ड नेशनल पार्क में रुके हुए थे और तभी उन्‍होंने एक बड़ी मकड़ी को पॉस्‍सम खाते हुए देखा. घटना की दो तस्‍वीरों को फेसबुकर पेज 'तेस्‍मानियन इंसेक्‍ट्स और स्‍पाइडर्स' पर शेयर करते हुए जस्टिन ने लिखा, "पॉस्‍सम खाने वाली मकड़ी! मेरे पति ने माउंट फील्‍ड लॉज में इस तस्‍वीर को खींचा है."

सन के मुताबिक, पिग्‍मी पॉस्‍सम के शरीर का विकास 2.5 इंच तक होता है, जबकि हंट्समैन मकड़ी का शरीर भी लगभग इतना ही बड़ा होता है लेकिन उसकी टांगें 13 इंच तक विकसित हो सकती हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई म्‍यूजियम के कलेक्‍शन मैनेजर ग्राहम मिलेज ने गार्डियन को बताया, "मैंने पहली बार पिग्‍मी पॉस्‍सम को शिकार बनते हुए देखा है. यह बहुत ही दुर्लभ है."  

उड़ती फ्लाइट में शख्स ने अचानक उतार दिए कपडे और...

नींद में शख्स निकल गया एयरपॉड, फिर भी कर रहा था काम

यहां बकरा देता है दूध, देखकर सभी हैं हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -