मारुति एस-प्रेसो से रेनॉ क्विड कितनी है दमदार, ये है तुलना
मारुति एस-प्रेसो से रेनॉ क्विड कितनी है दमदार, ये है तुलना
Share:

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इसके कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में मारुति फ्यूचर-एस नाम से पेश किया गया था. एसयूवी लुक वाली यह कार रेनॉ क्विड को टक्कर देगी. लॉन्चिंग से पहले मारुति की इस छोटी एसयूवी के काफी डीटेल सामने आ चुके हैं. यहां हम आपको क्विड और मारुति एस-प्रेसो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देने वाले है.

Aprilia और Vespa स्कूटर की कीमत में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी

अगर बात करें मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm है. वही बात करें  रेनॉ क्विड की लंबाई 3679mm, चौड़ाई 1579mm, ऊंचाई 1478mm और वीलबेस 2422mm है. क्विड के मुकाबले एस-प्रेसो की लंबाई 114mm, चौड़ाई 59mm और वीलबेस 42mm कम है. साथ ही, ऊंचाई के मामले में एस-प्रेसो, रेना क्विड से आगे है। इसकी ऊंचाई क्विड से 86mm ज्यादा है. ग्राउंट क्लियरेंस दोनों कारों का 180mm है. एस-प्रेसो में 27-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, जबकि क्विड का फ्यूल टैंक 28-लीटर का उपलब्ध कराया गया है.

इन पावरफुल बाइकों का लुक आपको बना देगा दीवाना, ये है रिपोर्ट

कंपनी ने ग्राहकों के लए एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है, जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा. बीएस4 वेरियंट में यह इंजन 68hp का पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है. बीएस6 में भी इसका पावर आउटपुट इतना ही रहने की उम्मीद है. क्विड में भी 1.0-लीटर का इंजन मिलता है, जो 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है. क्विड का इंजन बीएस4 है.मारुति एस-प्रेसो में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के ऑप्शन होंगे. रेनॉ क्विड में भी 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के ऑप्शन मौजूद हैं।मारुति एस-प्रेसो 4 वेरियंट- Std, LXi, VXi और VXi+ में आएगी. वहीं, 1.0-लीटर इंजन वाली क्विड सिर्फ दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें RXT 1.0 और क्लाइम्बर शामिल हैं. वेरियंट के हिसाब से देखें, तो मारुति एस-प्रेसो में ग्राहकों के पास विकल्प ज्यादा होंगे.रेनॉ क्विड के 1.0-लीटर इंजन वाले वेरियंट की कीमत 4.21 लाख से 4.76 लाख रुपये के बीच है. मारुति एस-प्रेसो के कीमत 3.3 लाख से 4.5 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होने के कयास लगाए जा रहे है.

इन बाइकों का वाहन बाजार में है दबदबा, कीमत 50 हजार से कम

Vespa VXL 150 को अभी खरीदने पर मिल रहे 10000 रु तक के बेनिफिट्स

Suzuki Gixxer को खरीदने का मत चुकिए मौका, मिल रहा बेहतरीन ऑफर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -