मारुति की इस शानदार टेक्नोलॉजी से रफ्तार देगी बाकी कारों को मात
मारुति की इस शानदार टेक्नोलॉजी से रफ्तार देगी बाकी कारों को मात
Share:

अपनी कारों में मारुति धीरे-धीरे डीजल इंजनों को अलविदा कह रही है और उनकी जगह नए पावरफुल पेट्रोल इंजन लॉन्च कर रही है. मारुति पहले ही एलान कर चुकी है कि वह अगले साल एक अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए बीएस6 मानकों चलते अपने कारों में डीजल इंजनों को अपग्रेड नहीं करेगी. जिसके बाद ग्राहकों को मारुति की बड़ी हैचबैक, सेडान और एसयूवी में 1.3 लीटर फिएट का मल्टीजेट डीजल इंजन नहीं मिलेगा, जिसके टॉर्क के लोग दीवाने थे.मारुति 1.3 लीटर फिएट के मल्टीजेट डीजल इंजन की जगह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल मारुति की बलेनो में ही टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन 101 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और केवल बलेनो के आरएस वेरियंट में ही मिलता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

जानिए TVS Apache RR 310 का स्पेशल एडिशन मौजुदा मॉडल से कितना होगा अलग

टर्बोचार्जिंग और डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला यह इंजन न केवल टॉर्क बढ़ाता है, साथ ही माइलेज को भी बढ़ाता है. वहीं मारुति अगले साल अप्रैल से मारुति स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो (सभी मॉडल्स) और डिजायर में यह इंजन लॉन्च करेगी. ये भी खबरें है कि मारुति अपनी सब 4 मीटर विटारा ब्रेजा में 1.0 लीटर का पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन लेकर आएगी. हालांकि मारुति ने अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन ग्राहकों को जबरदस्त टॉर्क वाली कार चाहिये, उन्हें टर्बो पेट्रोल इंजन पसंद आएगा. क्योंकि यही इंजन ही 1.3 लीटर फिएट के डीजल इंजन की कमी पूरी कर सकता है. मारुति फिलहाल बिना टर्बोचार्जर और डायरेक्ट इंजेक्शन वाला बीएस6 रेडी 1.0 लीटर के-सीरीज और 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन बना रही है. 

क्या वाकई CB Unicorn 160 बाइक की ब्रिकी होगी बंद ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मारुति के अलावा दूसरी कार कंपनियां टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर फोकस कर रही हैं. ये इंजन इन दिनों कई सेगमेंट की कारों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. ह्यूंदै ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में ये वाला इंजन दिया है. इसके अलावा टाटा की जेटीपी टिगोर, फोर्ड इकोस्पोर्ट एस, महिंद्रा XUV300 के अलावा कई कारों में ये इंजन मिलता है.   

Ducati Diavel 1260 पावरफुल इंजन और कूल लुक के सा​थ जल्द होगी पेश, ये है स्पेसिफिकेशन

हीरो : Xtreme 200S की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, फिर भी कम नही हुआ बाइक का क्रेज

Suzuki Access 125 SE से TVS Ntorq 125 कितनी है अलग, आइए जानिए कौन है बेहतर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -