हुंडई की सेल में आई गिरावट, मारुती, टाटा में हुई बढ़ोत्तरी
हुंडई की सेल में आई गिरावट, मारुती, टाटा में हुई बढ़ोत्तरी
Share:

पिछले साल अप्रैल से इस साल के फरवरी तक कार सेगमेंट में देश की 7 बड़ी ऑटो कंपनियों में से, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और रेनो की सेल में इस दौरान बढ़ोत्तरी देखने को मिला। जबकि वही हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सेल में गिरावट नजर आयी।   

वही सियाम का कहना है कि डोमेस्टिक पैसेंजर वेहिकल सेगमेंट में 9.16 फिसदी की दर से 27,64,206 यूनिट्स बिकी। जबकि सामान्य आंकड़ा 25,32,288 का रहा था। मार्केट लीडर मारुति सुजुकी इस दौरान 47.6% की दर से 13,15,946 बेची। जबकि अप्रैल 2015-फरवरी 2016 के दौरान कंपनी ने 46.85% की दर से 11,86,456 यूनिट्स ही बेची।

इसके अलावा आपको बता दे कि हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 16.82% की दर से 4,64,948 यूनिट्स बेची। और महिंद्रा ने अप्रैल 2016 से फ़रवरी 2017 तक 2,10,776 गाड़ियां बेची। बात महिंद्रा एंड महिंद्रा की करें तो कंपनी ने अप्रैल 2016 से फ़रवरी 2017 तक 7.62% मार्केट शेयर के साथ 2,10,776 गाड़ियों की बिक्री की थी। सियाम के मुताबिक टाटा मोटर्स ने 5.6 % मार्केट शेयर के साथ 1,55,411 यूनिट्स बेचीं। और होंडा कार्स ने 1,38,363 कारें बेच कर 5% का मार्केट शेयर हांसिल किया। इसके अलावा बात टोयोटा की करें तो कंपनी ने इस दौरान 1,29,568 गाड़ियां बेच कर 4.68 फीसदी का मार्केट शेयर नाम किया। इस दौरान रेंनो इंडिया को भी अपनी सेल में बढ़त मिली 4.44% मार्केट शेयर के साथ कंपनी ने 1,22,935 गाड़ियों की बिक्री की है।

जानिए टाटा टाइगॉर की खासियत

शानदार होंडा लिवो बाइक का पढ़े रिव्यू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -