क्या खास है अगले साल लांच होने वाली मारुती स्विफ्ट में

नई दिल्ली , मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट डिज़ायर कार को कई नए बदलावों के साथ बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। इन दिनों इस कार की टेस्टिंग चल रही है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है । हालाँकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है ही लांच कब किया जायेगा लेकिंग अंदाजा है कि 2017 के मध्य तक लांच हो सकती है।

कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटो बॉक्स से लैस किया जाएगा। कंपनी इस कार को SHVS टेक्नोलॉजी से भी लैस करने पर विचार कर रही है।इस कार को नेक्स्ट-जेनेरेशन स्विफ्ट की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा। कार की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो नई स्विफ्ट डिज़ायर में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं कार की रियर प्रोफाइल में नया टेललैंप और नए रियर बंपर जैसे छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा जाएगा और इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा ।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -