Maruti Suzuki Wagon R से Hyundai Santro कितनी है अलग, ये है पूरी डिटेल्स
Maruti Suzuki Wagon R से Hyundai Santro कितनी है अलग, ये है पूरी डिटेल्स
Share:

दुनिया की लोकप्रिय वाहन निर्माता कपंनी Maruti Suzuki और Hyundai ये दोनों ही भारत की दो सबसे बड़ी कार कंपनियां हैं. ऐसे में आज आपको इन कंपनियों की दो सबसे लोकप्रिय कारों में से एक Maruti Wagon R और Hyundai Santro के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.हम आपको इनके दूसरे फीचर्स के बारे में भी बताएंगे ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद अपने बजट में चुन सकें. इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां आपको बता दें कि हम आपको इन कारों के सबसे लेटेस्ट मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर हलकान, वाहनों की बिक्री में तेज गिरावट

अगर बात करें 2019 Maruti Suzuki Wagon R की तो इसमें दो इंजन उपलब्ध कराए गए है. 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. साथ ही, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है.2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है.Maruti Suzuki Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर, ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है.इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 5.91 लाख रुपये तक जाती है.

Hyundai Santro : पावर देने के लिए नई Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है.नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है. इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर.Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर, ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है. इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 5.72 लाख रु की है.

Honda Activa 125 BS6 होगी कई सुविधा से लैस, ये है अन्य स्पेसिफिकेशन

TVS RTR 160 से Suzuki Gixxer कितनी है अलग, ये है तुलना

भारत में TVS Star City Plus का स्पेशल एडिशन हुआ पेश, ये है अन्य खासियत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -