15 लाख का रिकॉर्ड बनाने जा रही मारुति सुजुकी
15 लाख का रिकॉर्ड बनाने जा रही मारुति सुजुकी
Share:

दुनिया की दिग्गज मोटरकार कंपनी मारुति सुजुकी इस वित्तीय वर्ष एक रेकॉर्ड सेट करने जा रही है। इस वित्तीय वर्ष मारुति सुजुकी प्रॉडक्शन में 15 लाख का आंकड़ा छूने के लिए पूरी तैयरी कर ली है।

SIAM की रिपोर्ट-

• SIAM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2016-फरवरी 2017तक कंपनी ने 14.28 लाख यूनिट्स का आंकड़ा छुआ।
• मार्च में 1.30 लाख यूनिट्स पूरे होने के बाद कंपनी के नाम 15 लाख यूनिट्स का आंकड़ा जुड़ जाएगा।
• कंपनी के 3 मैन्युफैक्चरिंग पलांट हैं- गुड़गांव, मानेसर और गुजरात। वर्तमान में गुजरात प्लांट की क्षमता 2.5 लाख यूनिट्स है। गुड़गांव में 7 लाख यूनिट्स व मानेसर में लगभग 8 लाख यूनिट्स का निर्माण (सालाना) किया जाता है। 
• कुल निर्माण में से 1.87 लाख यूटिलिटी वीइकल्स निर्मित हुए। अप्रैल 16 से जनवरी 17 के बीच मारुति सुजुकी ने करीब 2.20 लाख यूनिट्स ऑल्टो, 1.46लाख यूनिट वैगनआर बनाए।
• फरवरी 17 में मारुति सुजुकी ने सिलेरियो का डीजल वर्शन बंद कर दिया। फिर भी अप्रैल 17 से जनवरी 17 के बीच कंपनी ने 84,181 हैचबैक यूनिट्स निर्मित किए।
• कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट के 1.48 लाख यूनिट्स का निर्माण हुआ व अब यह कार 1.80 लाख का आंकड़ा छूने जा रही है।
• कंपनी का दावा है कि उसने इग्निस के 10,000 यूनिट्स बेच दिए हैं व करीब12,000 बुकिंग्स ग्राहकों की तरफ से करवाई गईं हैं।

AC से बनाए अपनी गाड़ी को औऱ बेहतर

मारुति अक्टूबर में करेगी अपनी नई डिजायर लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -