मारुति ने वाहन उद्योग के भविष्य पर कही यह बात
मारुति ने वाहन उद्योग के भविष्य पर कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः देश में खराब आर्थिक हालत की तगड़ी मार वाहन उद्योग पर पड़ी है। इस सेक्टर में पिछले कुछ समय में काफी नौकरियां समाप्त हो गई । इस सेक्टर की दिग्गज और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन उद्योग के भविष्य के हालातों को लेकर सकारात्मक बात कही है। उसका कहना है त्योहारी सीजन में यात्री वाहनों की मांग बढ़ने से मंदी से गुजर रहा देश का वाहन उद्योग फिर रफ्तार पकड़ेगा, भले ही सरकार इसकी मदद करे या नहीं।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मानसून को लेकर चिंता और चुनाव वाहनों की बिक्री में सुस्ती के मुख्य कारण थे, लेकिन अब नए मॉडलों के बाजार में आने और कंपनियों की ओर से उन पर आकर्षक पेशकश लाए जाने के बीच विशेषकर ग्रामीण बाजारों से मांग आएगी। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘सरकार उद्योग को मदद देगी या नहीं, कब और कितनी सहायता देगी, मदद अभी करेगी या बाद में इस संबंध में हम कोई कयास नहीं लगाना चाहते हैं।

हम तो बस अपने रुख को और अधिक रचनात्मक रखने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग सरकार से राहत पैकेज के रूप में वाहनों पर जीएसटी की दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने को कह रहा है। बता दें कि बिक्री में कमी के कारण कई कंपनियों ने अपने यहां जबरदस्त छंटनी की है।

व्यापार युद्ध को लेकर ट्रंप और ईयू के बीच बहस

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में देश का विकास दर इतना रहने का अनुमान जताया

जेट एयरवेज के मालिक के यहां ईडी के छापों में मिले कई अहम दस्तावेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -