लगातार कई महीनो की गिरावट के बाद मारुती सुजुकी ने इस महीने बिक्री में दर्ज की बढ़ोतरी
लगातार कई महीनो की गिरावट के बाद मारुती सुजुकी ने इस महीने बिक्री में दर्ज की बढ़ोतरी
Share:

ऑटो मार्किट में छायी मंदी के बाद त्योहारों के सीजन में तेजी का दौर नज़र आया इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री बीते 7 महीनों के बाद बढ़ी है. मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ने के मायने बहुत ज्यादा हैं क्योंकि देश के तकरीबन 50 फीसदी कार बाजार पर मारुति ही काबिज है. ऑल्टो , वैगन आर और एस - प्रेसो समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 13.1 प्रतिशत घटकर 28,537 वाहन रह गई. एक साल पहले अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 32,835 इकाई पर था. इसी तरह स्विफ्ट , सेलेरियो , इग्निस , बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 75,094 इकाई हो गई , जो अक्टूबर 2018 में 64,789 इकाई थी.

अक्टूबर 2019 के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री घरेलू बाजार में 4.5 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर 2019 में मारुति सुजुकी ने 1,44,277 कारें बेची हैं जबकि अक्टूबर 2018 में कंपनी ने 1,38,100 कारें बेची थीं. अक्टूबर 2019 में कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री भी 4.4 फीसदी बढ़ी है. कुल मिलाकर देखें तो त्यौहारी मौसम के दौरान देश के ऑटोमोबाइल उद्योग को राहत मिली है.

अक्टूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 35 प्रतिशत गिरी  जी हाँ हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई. कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 15,149 वाहन बेचे थे. इस दौरान, कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 50 प्रतिशत गिरकर 4,565 वाहन रह गई. एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 9,062 इकाई था. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत गिरकर 4,509 इकाई पर रही, जो अक्टूबर, 2018 में 5,279 वाहन पर थी.

बाजार में आए 3 नए स्कूटर, पावर से लेकर दिखने तक है बहुत दमदार

धार्मिक बाबाजी गुफा में 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' पढ़ती नजर आईं जैकलिन फर्नांडीस

यूजर्स को बड़ा झटका, इस एप को करें जल्द अपडेट, वरना हो जायेगा डाटा हैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -