अप्रैल में बढ़ी मारुती सुजुकी और हुंडई की बिक्री
अप्रैल में बढ़ी मारुती सुजुकी और हुंडई की बिक्री
Share:

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया को अप्रैल माह के दौरान गाड़ियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि अप्रैल माह के दौरान कम्पनी की बिक्री 13.3 फीसदी की मजबूती के साथ 1,26,569 इकाई पर पहुँच गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि में यह बिक्री 1,11,748 इकाई रही थी.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि कंपनी की घरेलू बिक्री 16.2 फीसदी की मजबूती के साथ 1,17,045 इकाई पर पहुँच गई है, जबकि यह पिछले वर्ष में अप्रैल माह के दौरान 1,00,709 इकाई रही थी. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का निर्यात अप्रैल माह में 13.7 फीसदी की गिरावट के साथ 9,524 इकाई पर पहुँच गया है. जोकि बीते वर्ष में इसी माह अवधि में 11,039 इकाई पर देखा गया था.

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री - 

अल्टो, वैगनआर और छोटी कारें - 31,906 इकाई

स्विफ्ट, एसटिलो, रिट्ज, डिजायर, बलेनो और काम्पैक्ट खंड - 45,700 इकाई

जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास, विटारा ब्रेजा - 16,044 इकाई

वैन, ओम्नी, ईको - 14,520 इकाई

हुंडई की बिक्री - 

इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि हुंडई की बिक्री भी 5.7 फीसदी मजबूत होकर 54,420 इकाई पर पहुँच गई है. बता दे कि पिछले वर्ष इसी माह अवधि में यह 51,505 इकाई रही थी.

हुंडई के द्वारा घरेलू बाजार इस दौरान 42,351 इकाई बेचने का काम किया गया जोकि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि में 38,601 इकाई रहा था. लेकिन साथ ही यह भी पता चला है कि कंपनी का निर्यात इस दौरान 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ 12,069 इकाई पर पहुँच गया है, जोकि इसके पहले 12,904 इकाई देखा गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -