मारुति सुजुकी की सेल में मई 2019 में हुई इतनी गिरावट
मारुति सुजुकी की सेल में मई 2019 में हुई इतनी गिरावट
Share:

भारत में पिछले कुछ वक्त में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का ग्रोथ काफी स्लो रही है. ज्यादातर कार मेकर्स के सेल्स वॉल्यूम में काफी कमी आई है. अप्रैल 2019 में होंडा को छोड़कर सभी मेजर कार मेकर्स ने निगेटिव इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की. आगे भी स्थिति में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी सेल्स में 25.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की. इयर ऑन इयर (YoY) सेल्स में मई 2019 में कंपनी गिरावट देखी गई. आगे पूरी जानकारी विस्तार से   

Yamaha Aerox 155 से Aprilia Storm 125 कितनी है दमदार, ये है तुलना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल कंपनी ने कुल 1,21,018 सेल की. बात करें पिछले साल की तो कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 1,61,497 यूनिट्स रहा. कॉम्पैक्ट कार नई वैगन आर, सिलैरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और बलेनो की सेल में 9 फीसदी गिरावट आई है. सियाज की सेल की बात करें तो इसकी सेल में 10 फीसदी की गिरावट आई है. इस कार की केवल 3,592 यूनिट्स बिकीं. वहीं इस कार की 4,024 यूनिट्स पिछले साल मई में बिकीं थी. 

Yamaha Aerox 155 है सबसे पावरफुल स्कुटर, इन खुबियो से है लैस

कुल 16,394 यूनिट्स एंट्री लेवल ऑल्टो और वैगन को मिलाकर बिकीं. इनकी सेल में 56.7 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कुल 86,527 यूनिट्स बिकीं. वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 1,15,127 यूनिट्स का था. इस साल अप्रैल और मई की सेल के बात करें तो पिछले साल इन्हीं दोनों महीनों के मुकाबले सेल 22.3 प्रतिशत कम है. यूटिलिटी वीइकल लाइन अप में जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस की सेल में 25.3 फीसदी की गिरावट आई. एक्सपोर्ट की अगर बात करें तो इसमें 2.4 फीसदी की मामूली गिरावट आई है. इस साल कुल 9,089 यूनिट्स पिछले साल के मुकाबले बिकीं है. 

Honda Africa Twin पावरफुल इंजन के साथ इस समय होगी लॉन्च

ये ख़ास बाइक देती है 80 से ज्यादा का माइलेज

सड़क पर गाड़ी छोड़ने पर भरना पड़ेगा कमर तोड़ जुर्माना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -