Maruti Suzuki के कारखाने में कार के प्रोडक्शन में आई कमी, जानिए कारण
Maruti Suzuki के कारखाने में कार के प्रोडक्शन में आई कमी, जानिए कारण
Share:

अपनी कारों के उत्पादन (प्रोडक्शन) को 18 फीसद से भी ज्यादा Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मई 2019 में घटा दिया है. भारत की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से यह लगातार चौथी बार है, जब कंपनी ने अपनी वाहनों के प्रोडक्शन को घटाया है. Maruti Suzuki ने मई 2018 में कुल 1,84,612 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. मई 2018 के मुकाबले कंपनी के उत्पादन में 18.1 फीसद की गिरावट आई है, जहां कंपनी ने मई 2019 में केवल 1,51,188 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. इन यूनिट्स में Maruti Suzuki की Super Carry LCV भी शामिल है. Super Carry को छोड़ कर Maruti Suzuki ने सभी सेगमेंट्स की प्रोडक्शन को घटा दिया है. इनमें पिछले महीने ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट और छोटी कारें भी शामिल हैं. आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

Honda और Aprilia स्कूटर्स बाजार में मचा रही धमाल, जानिए कीमत

अपनी पैसेंजर वाहनों के प्रोडक्शन में Maruti Suzuki ने 18.88 फीसद की कमी की है. खास बात यह है कि इन वाहनों में Alto, Swift और Dzire जैसे बेस्ट सेलिंग कारें भी शामिल हैं. Maruti Suzuki ने मई 2018 में कुल 1,82,571 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था. जबकि, मई 2019 में कंपनी ने केवल 1,48,095 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. Maruti Suzuki ने मई 2019 में अपनी मिनी सेगमेंट में 42.29 फीसद की कटौती करते हुए केवल 23,874 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. जबकि,कंपनी ने 41,373 यूनिट्स का प्रोडक्शन मई 2018 में किया था.

BattRE का बिना पेट्रोल वाला स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए माइलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कॉम्पैक्ट सेगमेंट कार्स की तो कंपनी ने मई 2019 में 9.54 फीसद की कटौती करते हुए 84,705 यूनिट्स का प्रोक्शन किया है. जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 93,641 कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन किया था. वहीं, Maruti Suzuki ने यूटिलिटी वाहनों में 3.21 फीसद की कटौती करते हुए मई 2019 में 24,748 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. मई 2019 में 25,571 यूटिलिटी वाहनों का प्रोक्शन हुआ था. इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्स की प्रोडक्शन में पिछले साल के मुकाबले 34.99 फीसद की है. मई 2018 में 16,819 यूनिट्स के मुकाबले मई 2019 में कंपनी ने 10,934 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. Maruti Suzuki ने अप्रैल 2019 में अपना 10 प्रोडक्शन घटाया था. वहीं, मार्च 2019 में कंपनी ने 20.9 फीसद प्रोडक्शन कम किया था. साथ ही फरवरी 2019 में कंपनी के प्रोडक्शन में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. ​देखना होगा इसका सेल पर कितना असर पड़ता है.

Pulsar NS200 दिवाली पर हो सकती है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले हासिल किया बीएस6 सर्टिफिकेशन, ये है बाइक

'रॉयल एनफील्ड' की ये मोटरसाइकिलें होंगी जबरदस्त, ये है रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -