मारुति का नया धमाका
मारुति का नया धमाका
Share:

ऑटो सेक्टर की बड़ी खबरें की माने तो मारुति सुजुकी तीन लाख आॅटोमैटिक कारें सिर्फ भारत में बेच ली हैं.

जानिए और भी -
-कंपनी ने पहली बार आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सिलेरियो हैचबैक में 2014 में दिया था. 
-जापानी कार कंपनी सात कार मॉडल्स को आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बेचती है. 
-ये मॉडल्स हैं आॅल्टो के10, वैगनआर, सिलेरियो, स्विफ्ट, इग्निस, डिजायर और हाल ही लॉन्च हुई विटरा ब्रेजा. 
-मारुति सुजुकी का दावा है कि कंपनी की टोटल सेल्स में आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों का योगदान वित्त वर्ष 2017-18 में तीन -गुणा हुआ है.
-अगले वित्त वर्ष में जापानी कारमेकर दो लाख आॅटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कारें बेचने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.
-भारतीय खरीदारों के बीच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें काफी लोकप्रिय हो रही हैं. 43 पर्सेंट सिलेरियो मॉडल्स एएमटी से लैस हैं
-जबकि इग्निस खरीदने वालों में 28 पर्सेंट आॅटोमैटिक मॉडल चुन रहे हैं
-वहीं डिजायर के मामले में यह आंकड़ा 17 पर्सेंट है
-मारुति को देखते हुए भारत में कई अन्य कंपनियों ने भी अपने कार मॉडल्स में आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन देना शुरू कर दिया. 
-टाटा मोटर्स टियागो, टिगोर, नेक्सॉन में एएमटी आॅफर करती है. वहीं महिंद्रा केयूवी100, टीयूवी300 में एएमटी का विकल्प देती है.

कंपनियां बना रही है टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट से दुरी

सुजुकी ने जिक्सर में जोड़ा ABS सिस्टम

फॉक्सवैगन ग्रुप का बड़ा कदम



 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -