मारुती सुजुकी नयी SUV और  MPV गाड़ियों से मार्किट में जगह मजबूत करने तैयार ये है प्लान
मारुती सुजुकी नयी SUV और MPV गाड़ियों से मार्किट में जगह मजबूत करने तैयार ये है प्लान
Share:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी को एंट्री लेवल कार में हो रही दिक्कतों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है अब  कंपनी 10 लाख से 20 लाख रुपये के नए MPV और SUV के जरिए अप-ग्रेडर्स सेगमेंट को आक्रामक तरीके से टारगेट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस कवायद से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि किआ मोटर्स और एमजी मोटर्स जैसी नई कार कंपनियां उसके मार्केट शेयर में सेंध न लगा पाएंगी। दोनों कंपनियों ने मार्केट में एंट्री के तीन महीने के भीतर ही लगभग 3-5 पर्सेंट मंथली मार्केट शेयर हथिया लिया है। इसलिए  मारुति सुजुकी ने 2022 में एक मिड साइज SUV के जरिए ह्यूंदै क्रेटा वाले स्पेस में आने के लिए टोयोटा के साथ हाथ मिलाया है। यह SUV ब्रेजा आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा। मारुति सुजुकी 2023 में एक सी सेगमेंट का MPV भी लाएगी। मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने बताया कि दोनों गाड़ियां टोयोटा की बिदादी वाली फैक्ट्री में तैयार होंगी। नए तेवर में दोबारा लॉन्च की गई बलेनो, सिआज और अर्टिगा के उलट SUV और MPV में खास फीचर्स होंगे और अभी की गाड़ियों से अलग होंगे। इससे दोनों कंपनियों को तेजी से बढ़ रहे यूटीलिटी व्हीकल सेगमेंट में फायदा मिल सके।

ध्यान देने वाली बात ये है की मारुति ने सिर्फ ब्रेजा और एस क्रॉस के बूते देश की सबसे बड़ी यूटिलिटी मेकर महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया था। अब उसे एक तरफ ह्यूंदै वेन्यू और दूसरी तरफ महिंद्रा की XUV 300 से कड़ी टक्कर मिल रही है। इससे कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल के वॉल्यूम में कमी आई है। कंपनी की योजनाओं की जानकारी रखने वाले चार सूत्रों  ने बताया, 'कॉम्पिटिटर्स लगभग एक दर्जन SUV लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी को 50 पर्सेंट मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए कॉम्पिटिटिव प्रॉडक्ट्स उतारने होंगे। डीजल वर्जन कॉम्पैक्ट UV स्पेस से एग्जिट कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली कार की संभावना खत्म नहीं हुई है। मारुति अपने फ्यूचर पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए टोयोटा के लोकलाइज्ड हाइब्रिड सॉल्यूशंस का सहारा लेगी।'

हौंडा अपने प्रीमियम प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में पेश करेगा ये नयी बाइक्स, 'मेड इन इंडिया फॉर थे वर्ल्ड' पर बनेगी

जावा बॉबर सेगमेंट में ला रहा है अपनी ये नयी बाइक Perak, जाने क्या होगा ख़ास

उबर की सेल्फ ड्राइविंग कार कांसेप्ट पर बड़ा खुलासा, भविष्य पर उठे सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -