नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी के रूप में जानी जाने वाली मारुती सुजुकी के द्वारा हमेशा से अपने ग्राहकों को कुछ ना कुछ नया तोहफा दिया जाता रहा है. बताया जा रहा है कि मारुती सुजुकी ने अपनी बहुउद्देशीय कार एर्टिगा का नया वैरिएंट लांच किया है. यह भी बता दे कि दिल्ली शोरूम्स में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.25 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.
जहाँ पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये और 8.26 लाख रुपये के बीच बताई जा जा रही है वहीँ डीजल वैरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये और 9.25 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस कार में डीजल वैरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एर्टिगा डीजल भारत में ऐसी पहली स्मार्ट हाइब्रिड कार साबित होने वाली है जोकि 24.52 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.