यूजर को 'सुजुकी बलेनो' में मिलेगी स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी, जानिए अन्य बेनिफिट
यूजर को 'सुजुकी बलेनो' में मिलेगी स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी, जानिए अन्य बेनिफिट
Share:

प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) इंडिया की बेस्टसेलिंग हैचबैक दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की है. इस कार में क्लास लीडिंग केबिन स्पेस, आकर्षक स्टाइलिंग दी गई जो इसे पॉप्युलर बनाती है. कार में स्मार्टप्ले इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो जैसी फीचर्स हैं जो मल्टिमीडिया लवर्स को काफी पसंद हैं. कार CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देती है. कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी इंट्रोड्यूस की है. नए फायदे इन तीन टेक्नॉलजी की वजह से मिलते हैं. 

क्या फ्यूल इंजेक्शन बढ़ाता है गाड़ियों का माइलेज

1. इलेक्ट्रिक मोटर और लीथियम-आयन बैटरी के सेटअप से इससे इस कार में बेहतर एक्सलरेशन परफॉर्मेंस मिलेगा. ज्यादा टॉर्क जनरेट किया जा सकता है जिससे परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगा. स्मार्ट हाइब्रिड कम फ्यूल कंज्यूम इसके अलावा करता है.

Hero Pleasure Plus 110 से Honda Cliq कितनी है अलग, ये है तुलना

2. ऑटोमेटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्मट इसके अलावा कार की जरूरत के मुताबिक इंजन को ऑन और ऑफ कर सकता है. फ्यूल बचाने में यह फीचर ट्रैफिक के दौरान काफी कारगर है. 

ये स्कूटर्स 125cc सेगमेंट में दमदार फीचर से है लैस

3. यह इंजन ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन की क्षमता इसके अलावा रखता है. यानी आप जब अपनी कार स्लो डाउन करते हैं तब डिएक्सलरेशन एनर्जी का इस्तेमाल करके यह लीथियम आयन बैटरी को चार्ज करता है. यह सारा सिस्टम ऑटोमेटिकली कंट्रोल होता है. BS-VI नॉर्म्स के अनुकूल नया इंजन ड्यूल जेट, ड्यूल VVT अपग्रेडेड किया गया है.

KTM RC125 जल्द होगी लॉन्च, R15 V3 से है मुकाबला


प्राप्त जानकारी के अनुसार कार निर्माता कंपनी टोयोटा और मारुति सुजुकी टेक्नॉलजी और कार के एक्सचेंज के लिए हाथ मिलाए थे. इस डील के तहत टोयोटा मारुति की चार कोरों को मैन्युफैक्चर करेगी. इन चार कारों में बलेनो, ब्रेजा, सियाज और इर्टिगा शामिल हैं. ये चारों कार न केवल टोयोटा मैन्युफैक्चर करेगी बल्कि इन्हें टोयोटा के लोगो के साथ सेल भी किया जाएगा. ये मॉडल्स अब टोयोटा के बैज के साथ मिलेंगे.

भारत में TVS की ये शानदार बाइक 28 मई को होगी लॉन्च

Scooty Pep Plus से Pleasure Plus 110 में कितना है दम, जानिए तुलना

GoZero One की स्पीड है 60 km, ये होगी कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -