2020 Maruti Suzuki Ignis हुई लॉन्च, जानिए कितने अलग है सेफ्टी फीचर
2020 Maruti Suzuki Ignis हुई लॉन्च, जानिए कितने अलग है सेफ्टी फीचर
Share:

भारत की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited ने आज Auto Expo 2020 में पेश गई अपनी नई हैचबैक कार Maruti Suzuki Ignis की कीमत की घोषणा कर दी है. Auto Expo 2020 में पेश की गई नई Maruti Suzuki Ignis का फ्रंट डिजाइन SUV जैसा है, रियर लुक काफी चौड़ा है और हाई सीटिंग पॉजिशन दी गई है. यहां हम आपको नई Ignis के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि यह कार कैसी और इसके फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डिजाइन कैसा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

हीरो मोटोकॉर्प ने लांच किये दो दमदार स्कूटर्स , फीचर्स जान फैन बन जाएगी आप

आपकी जानकारी के लिए बता दे ​कि नई Ignis में SUV डिजाइन के साथ स्ट्राइकिंग रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस उपलब्ध कराया गया है. इंटीरियर को काफी कंफर्टेबल और स्पेशियस बनाया गया है और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स को शामिल करके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन किया गया है. कंपनी ने नई Ignis में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है, जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इस इंजन को मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन के ऑप्शन में दिया गया है. माइलेज की बात की जाए तो यह Maruti Suzuki Ignis BS6 प्रति लीटर में 20.89 किमी का माइलेज दे सकती है.

भारत में बिकने वाले इकलौती मोपेड TVS XL100 बीएस6 में हुई लांच,कीमत जान खुश हो जाएंगे

अगर बात करें डाइमेंशन की तो Maruti Suzuki Ignis BS6 की लंबाई 3700 mm, चौड़ाई 1690 mm, ऊंचाई 1595 mm, व्हीलबेस 2435 mm, बूट स्पेस 260 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, कर्ब वेट 825-870 किलो, फ्यूल टैंक 32 लीटर का दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने सेफ्टी के तौर पर Maruti Suzuki Ignis BS6 में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, की लेफ्ट रिमाइंडर, हैडलैंप ऑन रिमाइंडर, ऑवरटेकिंग और टर्न इंडीकेटर, इम्मोबिलाइजर (एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम), ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट वाइपर एंड वॉशर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकिंग, हाई-माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, चाइल्डप्रूफ रियर डोर, रियर पार्किंग सेंसर, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रियर व्यू पार्किंग कैमरा दिया गया है.

हार्ले डैविडसन की बाइक्स खरीदना चाहते है तो आपके लिए आयी ये खुशखबरी ....

यूरोप के तर्ज पर मैक्सी स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट भारत में हुई लांच ......

मारुती सुजुकी ला रही ऑफ-रोड SUV , 5 डोर वैरिएंट्स के साथ मिलेंगे ख़ास फीचर्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -