कारों की बिक्री को अप्रैल माह के दौरान अच्छी मजबूती के साथ देखा गया है. साथ ही यह भी देखने को मिला है कि इस दौरान देशभर में बिकने वाली कारों के टॉप 10 मॉडलों में से 7 मॉडल मशहूर कार निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी इंडिया के हैं . इसके साथ ही कम्पनी को घरेलू बाजार में सर्वोच्च स्थान पाया गया है.
मामले में यह देखने को मिला है कि टॉप 3 स्थानों पर मारूति के मॉडल मौजूद है तो वहीँ हुंडई के 2 और रेनॉल्ट का 1 मॉडल ने ही टॉप 10 की इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाया. जानकारी मिली है कि सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल माह के दौरान मारूति की ऑल्टो 16,583 कारों की बिक्री के साथ शीर्ष पर पहुँचने में कामयाब हुई है.
जबकि बीते वर्ष में इसी माह के दौरान 21,531 ऑल्टो की बिक्री देखी गई थी. इसके साथ ही मारुति स्विफ्ट 15,661 कारों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बता दे कि वैगन आर 13,872 कारों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. चौथे स्थान पर हुंडई की एलीट I20 रही और पांचवे स्थान पर मारूति डिजायर का नाम आ रहा है.