मारुति अर्टिगा vs महिन्द्रा मराजो vs होंडा BR-V में कौन है दमदार, जानिए
मारुति अर्टिगा vs महिन्द्रा मराजो vs होंडा BR-V में कौन है दमदार, जानिए
Share:

छोटी कारों में मारुति ने हाल में अप्रैल 2020 से डीजल इंजन बंद करने का ऐलान किया है. वहीं मारुति ने अपनी एमपीवी कार अर्टिगा में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लांच किया है, जिसे मारुति ने इन-हाउस बनाया है. इस इंजन को पहले सेडान कार सियाज में लांच किया गया था. वहीं महिन्द्रा मराजो और होंडा BR-V से सियाज का मुकाबला है. जानते हैं तीनों कारों की तुलना करके के ​की किसमे है कितना दम

Hero XPulse 200 के साथ एक अन्य बाइक होगी पेश, ये है डेट

अगर हम इन कारों की स्पेसिफिकेशन की तुलना करें तो 1.5 लीटर का डीजल इंजन अर्टिगा में मिलता है, जो 95 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क देता है. इससे पहले अर्टिगा में फिएट का 1.3 लीटर का इंजन मिलता था, जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता था. पुराने इंजन के मुताबले नया इंजन 5 पीएस ज्यादा पावर और 25 एनएम ज्यादा टॉर्क देता है. महिन्द्रा मराजो में भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है. जबकि रेनो लॉजी 1.5 लीटर के दो डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, पहला 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क, दूसरा 110 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क Honda BR-V का 1.5 लीटर का डीजल इंजन देता है. 

इन बाइकों का ग्राहकों के बीच है क्रेज, जानिए स्पेसिफिकेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1.5 लीटर वाला नया डीजल इंजन अर्टिगा को 24.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. हालांकि यह माइलेज अर्टिगा के 1.3 लीटर इंजन से कम है, यह इंजनन 25.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता था. वहीं रेनो लॉजी का इंजन 21.04/19.98 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि Honda BR-V 21.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.वहीं इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल महिन्द्रा मराजो केवल 17.60 किमी प्रति लीटर का ही माइलेज देती है. वहीं मराजो को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्टिंग में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है, जबकि रेनो लॉजी को 0 स्टार रेटिंग मिली थी.वहीं रेनो लॉजी का इंजन 21.04/19.98 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि Honda BR-V 21.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं 17.60 किमी प्रति लीटर का ही माइलेज इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल महिन्द्रा मराजो केवल देती है.

Yamaha Fascino को मात्र 4444 रु में लाए घर, जानिए ऑफर

Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट

Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -