maruti suzuki baleno खरीदने वाले ग्राहको को ​हुआ नुकसान, इतनी हुई कार मंहगी
maruti suzuki baleno खरीदने वाले ग्राहको को ​हुआ नुकसान, इतनी हुई कार मंहगी
Share:

कंपनी ने 2019 Maruti Suzuki Baleno की कीमतों में बदलाव किया है. अपने सबसे बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक की कीमतों में Maruti Suzuki ने  12,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी की तरफ से यह घोषणा तब की गई है, जब हाल ही में पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए Baleno को स्मार्ट हाईब्रिड सिस्टम के साथ उतारा गया है. Baleno diesel रेंज की अब शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत बढ़कर 8.73 लाख रुपये हो गई है. बात करें तो दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.89 लाख Baleno RS पेट्रोल इंजन की कंपनी ने तय की है. कार की अन्य खूबिया इस प्रकार है.

Revolt electric motorcycle जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर

फेसिलफ्ट वर्जन में Maruti Baleno मे कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें भी मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसके डीजल वेरिएं में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. इसके अलावा अन्य वेरियंट की कीमत मे बढोत्तरी इस प्रकार है.Baleno Diesel Sigma- 6.74 लाख रुपये है.Baleno Diesel Zeta- 7.52 लाख रुपये है.Baleno Diesel Delta- 8.13 लाख रुपये है.Baleno Diesel Alpha- 8.73 लाख रुपये है.Baleno Petrol RS- 8.89 लाख रुपये है.

आख़िरकार भारत में 2019 Triumph Speed Twin हुई प्रदर्शित, जानिए कीमत

नई ग्रिल के साथ 2019 Baleno में डायनैमिक 3D डिटेलिंग दी गई है, जो इसके लुक को पहले के मुकाबले ज्यादा बोल्ड बनाती है. इसमें DRL के साथ LED Projector हेडलैंप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, ड्यूल एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि सिस्टम Maruti Suzuki 2019 Baleno में यूजर की सेफ्टी के लिए लगाए गये है.  

ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर

TVS Radeon की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत है बहुत कम

बर्थडे स्पेशल : सचिन तेंदुलकर के गैराज मे कई लग्जरी कार है शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -