अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए दुनियाभर में ख़ास पहचान रखने वाली मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करेगी. हाल ही में इस गाड़ी को नए अंदाज में देखा गया है और अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी ख़बरें तेज हो गई है.
इस धाकड़ गाड़ी में आ रहा है धाकड़ फीचर, जनवरी में देगी दस्तक
बता दें कि हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, फोटो में कार के फ्रंट डिज़ाइन को साफ़ देखा जा सकता है. जानकारी है कि लेनो में बिलकुल नया बम्पर दिया गया है. ख़ास बात यह है कि यह पहले से काफी आकर्षक लग रही है. नई गाड़ी 2019 के सर्कार के मानकों पर भी खरी उतरेगी.
आज ही महज 1100 रु में खरीद लाएं हीरो की कोई भी बाइक, साथ ही पाएं 5000 रु की छूट
बता दें कि इस नए बलेनो में कंपनी ने फ्रंट ग्रिल को पहले से पतला डिज़ाइन किया गया है और कार के हैडलैंप को पहले से चौड़ा तैयार किया गया है. साथ ही एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डी.आर.एल.) भी इसमें आपको मिलेगा. कहा जा रहा है कि इस नई बलेनो में कंपनी नई सियाज की तरह एलईडी फोग लैंप भी देगी. कंपनी को उम्मीद है कि यह बाजार में हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़, फॉक्सवेगन पोलो और टाटा की अपकमिंग 45एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैचबैक को कड़ी टक्कर देगी. फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जनवरी 2019 में लॉन्च होगी ये 3 जबरदस्त गाड़ियां, जानिए कुछ ख़ास ?
बाजार में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार खड़ी है Toyota Camry, जानिए इसके बारे में ?
दिसंबर 2018 बजाज के लिए रहा ख़ास, बिक्री में आया इतना गजब का उछाल ?