ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें, इतनी हुई सेल
ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें, इतनी हुई सेल
Share:

देश मे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Ertiga, MPV सेगमेंट में बन गई है. दिग्गज कार निर्माता Maruti की Ertiga को भारत मे ग्राहकों ने काफी पसंद किया. मार्च 2019 Maruti Ertiga की 8955 कारों की बिक्री हुई है. मार्च 2018 से इसकी तुलना की जाए तो Ertiga की बिक्री में 76 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Maruti ने अपनी Ertiga को मार्च 2012 में लॉन्च किया था तब से लेकर अबतक इस कार ने 8000 बिक्री का आंकड़ा पार नहीं किया. Ertiga ने अब 84 महीनों बाद 8000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस कार की ब्रिकी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कार के फीचर को अधिक प्रभावी बनाया है.

Honda ने पेश की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर

मार्च 2019 में MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मार्च 2019 में इसके 8955 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं, मार्च 2018 में Ertiga के 5086 यूनिट्स बिके थे. इसकी तुलना अगर पिछले साल से की जा तो Maruti Ertiga की बिक्री में 76 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Mahindra Bolero मार्च 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी MPV है. मार्च 2019 में Bolero के 8019 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं, मार्च 2018 में इसके 9104 यूनिट्स बिके थे. Mahindra Bolero की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले -12 फीसद की गिरावट आई है. इस वर्ष कार की सेल मे परिवर्तन होने की उम्मीद है.

एक बार चार्ज में 250 km चलेगी Evoke की नई पावर क्रूजर बाइक

Toyota Innova Crysta, MPV सेगमेंट में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, मार्च 2019 में Innova Crysta के 6984 यूनिट्स बिके हैं. वहीं, मार्च 2018 में इसके 6952 यूनिट्स बिके थे. पिछले साल के मुकाबले Innova Crysta की बिक्री में लगभग कोई भी बदलाव नहीं है, MPV सेगमेंट में Mahindra Marazzo चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मार्च 2019 में Mahindra Marazzo के 2751 यूनिट्स बिके हैं, Mahindra Xylo मार्च 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवी MPV है. मार्च 2019 में Xylo के 402 यूनिट्स की बिक्री हुई है, साथ ही मार्च 2018 में इसके 811 यूनिट्स बिके थे, Mahindra Xylo की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले -50 फीसद की गिरावट आई है. वर्तमान मे कंपनी अपनी कारो की सेल मे बीते साल के मुकाबले बढ़ाने का प्रयास करने वाली है. 

TVS Jupiter : लेटेस्ट वर्जन बनकर हुआ तैयार, जल्द हो सकता है लॉन्च

Honda की नई बाइक का पेटेंट जारी, होंगे कमाल के फीचर

Honda की तीन पहिया बाइक आई सामने,Yamaha Niken को मिलेगी चुनौती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -