Maruti ने Celerio और Celerio X में  शामिल किए कई धमाकेदार फीचर
Maruti ने Celerio और Celerio X में शामिल किए कई धमाकेदार फीचर
Share:

कार निर्माता कंपनी मारूति ने वर्तमान मे अपनी Celerio और Celerio X में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड अपडेट किए हैं. जिस वजह से होने वाले फायदे मे यह दोनों हैचबैक्स में अब स्टैंडर्ड ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और को-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिए हैं. बीते समय मे ये कारें स्टैडर्ड ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर के साथ आया करती थी.

कंपनी द्वारा किए गये लेटेस्ट अपडेट के अनुसार Celerio की कीमत 4.31 लाख रुपये से लेकर 5.48 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा क्रोस-हैच ट्विन की कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 5.57 लाख रुपये तय की गयी है. कार की किमत ​ब्रिकी के हिसाब से सयंमित है.इस मैकेनिकली कार Celerio और Celerio X में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

कार मे बदलाव करते हुए कंपनी ने इसमें समान 1.0 लीटर पेट्रोल दिया है. जिसे पहले दिया गया था. कार के इस इंजन मे 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है, वही यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT की खूबी से लैस है. इसके अलावा अगर बात करे Celerio X के CNG फ्यूल ऑप्शन का विकल्प बारे मे तो इसमें 1.0 लीटर समान इंजन दिया गया है. जिसमे 59PS की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. इस कार मे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाए गये है. इन सभी फीचर के साथ कार ब्रिकी के लिए तैयार है. कंपनी ने इस के डिजाइन को लेकर भी बहुत कार्य किया है.

Lenovo K6 Enjoy हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

Mi Fan Festival : 1 रु में मिल रहें यह धाकड़ फोन,जल्द उठाए फायदा

फेल हुए ऑनलाइन पेमेंट का मिलेगा फटाफट मुआवजा, RBI का नया नियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -