कलर्स चेनल के सीरियल स्वरागिनी मे किसकी शादी असली है और किसकी शादी नकली है इस बात का सभी को बहुत कन्फ़्यूजन है। सीरियल की कहानी गोल गोल घूम रही है। सीरियल मे कौन किससे प्यार करता है इस बात का भी किसी को पता नहीं है। रागिनी ने अपनी चालाकी से लक्ष्य से शादी तो कर ली है पर वो लक्ष्य के दिल मे अपने लिये जगह नहीं बना पाई है। लक्ष्य के दिल मे अपने लिये प्यार ना देखकर रागिनी ने लक्ष्य का घर छोड़ दिया है। सीरियल मे एक और ट्रैजेडी हो गई है रागिनी ने सबको बोल दिया है कि स्वरा और संस्कार की शादी नकली है इन दोनों ने शादी नहीं की है। लक्ष्य ने इस बात को पूरे घर वालों को बता दिया।
लक्ष्य ने संस्कार से ये भी कहा कि अगर तुम्हारी स्वरा से शादी हो गई है तो तुम भगवान के सामने स्वरा की मांग भरो। संस्कार ने इस बात पर बहुत सोचा और फिर बड़े ही फिल्मी स्टाइल मे स्वरा की मांग भर दी। यह देखकर लक्ष्य दंग रह गये। इससे बड़ा मोड तो सीरियल मे अब आने वाला है जब संस्कार स्वरा के सामने शराब पीकर अपने दिल की बात बोलने वाला है।