ये सुपर बाइक पेट्रोल नहीं बल्कि कैरोसिन से चलेगी

नई दिल्ली : अभी तक आपने पेट्रोल से चलने वाली बाइक देखी होगी लेकिन कभी ये नहीं सुना होगा की कोई बाइक डीजल से भी चलती है ना ही कभी ये सुना होगा की कोई बाइक कैरोसिन से भी चल सकती है। लेकिन अब ऐसा सम्भव हो गया है जी हाँ एक ऐसी बाइक का निर्माण किया गया है। जो कैरोसिन से चलेगी। आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया की पहली टरबाइन पॉवर्ड सुपरबाइक एमटीटी Y2K की।

यह दुनिया की पहली बाइक होगी जिसमे टरबाइन इंजन लगाया गया है। इसकी अधिकत्तम रफ्तार 400किमी प्रतिघंटे की है इस सुपर बाइक के इंजन पर नजर डाले तो इसमें रोल्स रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। यह दमदार इंजन 420 एचपी का जबर्दस्त पावर देता है। इसके इंजन को 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम को शामिल किया गया है।

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,50,0000 डॉलर से 1,85,000 डॉलर यानि लगभग 1 करोड़ रुपए से लेकर 1 करोड़ 22लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें 34 लीटर का बड़ा फ्यूट टैंक दिया है। वहीं इस बाइक के रिजर्व टैंक की बात करें तो वहीं 6 लीटर का है।

पोर्श ने लांच की ऐसी एसयूवी जो देगी जगुआर एफ-पेस को टक्कर

फोर्ड की इस मेक इन इंडिया कार को अमेरिका एक्सपोर्ट किया जायेगा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -