मैरीकॉम ने कहा- जीतना है वर्ल्ड चैंपियन का 7वां खिताब

नई दिल्ली: देश की प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरीकॉम ने हाल ही में एक नया कीर्तिमान रचा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अपना रिकॉर्ड छठा वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का कहना है कि उनकी नजरें वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब को सातवीं बार जीतने के साथ-साथ 2020 में होने वाले ओलंपिक पदक पर है। वहीं बता दें कि मणिपुर की इस खिलाड़ी ने आठ साल में छह खिताब अपने नाम किए हैं, वह भी तब जब उनके पास खेल के अलावा अन्य जिम्मेदारियां भी है। 

हॉकी वर्ल्ड कप: भारत के सामने अब बेल्जियम की मुश्किल चुनौती

यहां बता दें कि तीन बच्चों की मां मैरी ने कहा कि वह अपना सातवां खिताब जीतने के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं है। इसके साथ ही जनजातीय मामलों के मंत्रालय और टीआरआईएफईडी के सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतूं और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूंं। मैं तीन बच्चों की मां हूं और कई जिम्मेदारियां भी है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पृथ्वी शॉ की जगह पर संशय हुआ ख़त्म, ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

गौरतलब है कि भारत की ओर मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाली मैरीकॉम मुक्केबाजी में कई खिताब जीत चुकी हैं। वहीं उन्होने कहा कि सरकार ने मुझे संसद सदस्य बनाकर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी, लेकिन मैंने कभी अभ्यास करना नहीं छोड़ा। इसके साथ ही मैरी ने कहा कि मैंने अपना छठा खिताब जीता है और मेरा लक्ष्य सातवां खिताब जीतने का है। उन्होने मैं ओलंपिक में स्वर्ण भी जीतना चाहती हूं। 


खबरें और भी 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले ही बिके भारतीय मैचों के पूरे टिकट

मिताली राज से विवाद के बाद रमेश पोवार की छुट्टी तय, बोर्ड ने मंगाए नए कोच के आवेदन

 न पैर में जूते न उचित खुराक, फिर भी भारत के लिए स्वर्ण जीतने का सपना पाले दौड़ती है कौशल्या

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -