मार्कस स्टोइनिस के दोहरे प्रदर्शन के दम पर जीता पंजाब

मोहाली: आईपीएल सीजन 9 के 39वे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 रनो से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत को अंजाम दिया. मार्कस स्टोइनिस 52 रन और 3 विकेट के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रख था. दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी.

मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पंजाब की शुरुवात ठीक नहीं रही. टीम ने 48 के स्कोर पर कप्तान मुरली विजय(25) और अमला(1) के दो महत्वपूर्ण विकेट गँवा दिए थे. जिसके बाद टीम ने मार्कस स्टोइनिस(52) और वृद्धिमान साहा (52) की शानदार परियो के दम पर दिल्ली के सामने 183 रन का विशाल स्कोर रखा.

डी कॉक(52) और संजू सेमसन(49) ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 70 रन की आक्रामक शुरुवात की थी. जिसके बाद दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही जोड़ सकी.  मार्कस स्टोइनिस उनके दोहरे प्रदर्शन (52 रन और 3 विकेट) के लिए मन ऑफ़ थे मैच का पुरस्कार दिया गया. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -