नक्सलियों ने बच्चों को पढ़ाया 'बंदूक का पाठ'
नक्सलियों ने बच्चों को पढ़ाया 'बंदूक का पाठ'
Share:

रायपुर (छत्तीसगढ़). नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ से खबर आ रही है की अब वहां पर नक्सली बच्चो को खतरनाक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे है व उस दौरान यह नक्सली इन बच्चो को भड़काते हुए कह रहे है की कलेक्टर व इंजिनियर बनने से कोई भी फायदा नही है क्योँकि वे लोग तो सरकारी नौकर होते है नक्सलियों ने बच्चो से कहा की हम जैसा बनो. व इसका एक वीडियो भी नक्सलियों ने शूट किया है. इस वीडियो में नक्सली वर्दी पहने हुए नजर आ रहा है व यह बच्चो के सामने कुर्सी पर विराजमान है तथा बच्चो से पूछ रहा है की वह बड़े होकर क्या बनना चाहते है किसी बच्चे ने कहा कलेक्टर तो किसी ने टीचर व इंजीनियर, इसके बाद यह नक्सली बच्चो से कहता है की कलेक्टर, टीचर व इंजीनियर बनने से कोई फायदा नही है व यह सब सरकारी नौकर होते है. 

नक्सली ने कहा की “हथियार उठाओ तभी देश की पुलिस तुमसे डरेगी'' जो हथियार उठाता है वही असली मालिक होता है, “आज बंदक का पाठ पढ़ो। देखो बंदूक, कैसे इसे चलाते हैं, कैसे इससे जान ली जाती है, ये सीखो। बंदूक उठाओ और दुनिया को कदमों के नीचे लाओ। आंदोलन करो। एजुकेशन डिपार्टमेंट के खिलाफ मोर्चा खोलो” इस तरह यह नक्सली बच्चो को असंवैधानिक पाठ पढ़ा रहा था व बाद में इन बच्चो से जंगल में सरकार विरोधी एक रैली भी निकलवाई गई. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -