5 मार्च तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, यहाँ देंखे सूची
5 मार्च तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, यहाँ देंखे सूची
Share:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से प्रतिदिन बड़े आँकड़े में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी या समस्या न हो, इसके लिए रेलवे निरंतर कार्य करता रहता है. ऐसे में कई बार रेलवे को ट्रेनें स्थगित करनी पड़ती हैं. हालांकि, यात्रियों को रद्द ट्रेनों की वजह से समस्या न हो, इसके लिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की जानकारी देता है. इसी कड़ी में रेलवे ने खगड़िया स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. सोनपुर मंडल के खगड़िया-अलौली नई रेल लाईन पर परिचालन शुरू करने के लिए खगड़िया स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है. इस वजह से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है. आप नीचे प्रभावित ट्रेनों की सूची देख सकते हैं. 

04 और 05 मार्च को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें:-
गाड़ी संख्या 05263/05264 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल 
गाड़ी संख्या 05221/05222 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05275/05276 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03316/03315 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05243/05244 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05292/05291 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05278/05277 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05249/05250 कटिहार-बरौनी-कटिहार स्पेशल

05 मार्च तक आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
गाड़ी संख्या 03474 जमालपुर-खगड़िया विशेष का आंशिक समापन उमेशनगर में 
गाड़ी संख्या  03473 खगड़िया-जमालपुर विशेष का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से 
गाड़ी संख्या 03476 जमालपुर-खगड़िया विशेष का आंशिक समापन उमेशनगर में 
गाड़ी संख्या 03475 खगड़िया-जमालपुर विशेष का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से 

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
03 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष न्यू जलपाईगुड़ी से 130 मिनट पुनर्निधारित वक़्त से खुलेगी. वहीं, 04 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 90 मिनट पुनर्निधारित वक़्त से खुलेगी.  

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
* 03 मार्च को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर विशेष कटिहार एवं मानसी के बीच 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. वहीं, 03 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर विशेष सहरसा एवं मानसी के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 
* 03 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस कटिहार एवं मानसी के बीच 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 
* 04 मार्च को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण एवं समस्तीपुर के बीच 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 
* राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनकरग्राम सिमरिया एवं खगड़िया के मध्य 03 मार्च को 120 मिनट तथा 04 मार्च को 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 
* पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस हाजीपुर एवं खगड़िया के मध्य 03 मार्च को 90 मिनट, 04 मार्च को 30 मिनट तथा 05 मार्च  को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 
* 03 मार्च को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समस्तीपुर एवम ओलापुर के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
* 05 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.   
* अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण एवं खगड़िया के मध्य 03 मार्च को 30 मिनट तथा 04 मार्च को 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 

खुशियों के बीच छाया मातम, एक साथ हुई 5 लोगों की दर्दनाक मौत

रिश्वत लेते पकड़े गए भाजपा MLA के बेटे के दफ्तर से मिला नोटों का ढेर, 6 करोड़ नकद जब्त

'बाल विवाह की पूर्व सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम', इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -