कोरोना की गिरफ्त में 'खाकी', दिल्ली-मुंबई में कई पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
कोरोना की गिरफ्त में 'खाकी', दिल्ली-मुंबई में कई पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. दिल्ली में कोरोना से 300 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.  दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी तक 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. 

वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई में भी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. यही नहीं मुंबई में कई IPS अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां बीते 48 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि इस दौरान दो की कोरोना के चलते मौत हो गई है. वहीं, मुंबई में अभी तक  523 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें 18 IPS अफसर भी शामिल हैं. इनमें 1 जॉइंट कमिश्नर, 4 एडिश्नल कमिश्नर, 13 DCP शामिल हैं. 

अगर, दिल्ली की बात करें तो,  राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,751 केस दर्ज किए गए हैं. यही नहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि, इस दौरान 10179 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में सक्रीय मामले बढ़कर 60733 हो गए हैं. अब तक राजधानी में 14,63,837 लोग रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53 फीसद हो गया है. 

एमके स्टालिन ने नीट परीक्षा पर सर्वदलीय बैठक की

इंदौर को मिला 'राष्ट्रीय जल शक्ति पुरस्कार', सीएम और गृह मंत्री ने शहरवासियों को बधाई

दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और असम ने हाथ मिलाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -